> > > >

कुम्भ राशि में गुरू के गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव (Impact of Jupiter’s Transit Into Aquarius on Leo Sign)

20 दिसम्बर 2009 को गुरू अपनी नीच राशि मकर से निकल कर कुम्भ राशि में प्रवेश रहा है. इस राशि में गुरू 1 मई तक रहेगा. इस अवधि में गुरू रजत स्थिति में वर्तमान रहकर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के दूसरे, तीसरे एवं चौथ चरण में तथा हस्त नक्षत्र के चारों चरणों में एवं चित्रा के चारों चरण में भ्रमण करेगा. चुंकि इस अवधि गुरू आपकी जन्म राशि से छठे घर में गमन कर रहा है गुरू के कुम्भ राशि में गोचर का कन्या राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है?

आजीविका (Jupiter’s Transit and Business for Virgo)

इस समय गुरू आपकी जन्म राशि से दूसरे तथा दसवें घर को देखेगा जिसके कारण नौकरी एवं व्यवसाय में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन, मेहनत व लगन से आप परिस्थितियों में सुधार ला सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आपके लिए उचित होगा कि किसी से अनावश्यक बातों को लेकर न उलझें तथा मुद्दों को बात-चीत से सुलझाने की कोशिश करें. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो विवादास्पद विषयों में उलझ सकते हैं. आप अगर प्रतियोगिताओं में शामिल हो रहे हैं तो जमकर मेहनत करें तभी सफलता प्राप्त कर सकेंगे.

आर्थिक विषय (Jupiter’s Transit and Finance for Virgo)

धन सम्बन्धी विषयों में भी गुरू का घर परिवर्तन आपको परेशानियों में डाल सकता है. इन दिनों आपके व्यय काफी बढ़ सकते हैं. आप किसी मांगलिक कार्य में भी संलग्न हो सकते हैं जिसमें आपको काफी खर्च करना पड़ सकता है. खर्च में बढ़ोतरी के कारण आपको लोन भी लेना पड़ सकता है. अगर समझदारी व संयम से नहीं चलेंगे तो लोन चुकाना कठिन हो सकता है. आपके लिए सलाह है कि इन दिनों आर्थिक मामलों में सही योजना बनाकर कर कार्य करें इससे आर्थिक मुद्दों को आसानी से हल कर पाएंगे.

स्वास्थ्य (Jupiter’s Transit and Health for Virgo)

स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से भी इन दिनों आप परेशान हो सकते हैं. स्वास्थ्य में उतार-चढाव के कारण आपको चिकित्सक से परामर्श भी लेना पड़ सकता है. मानसिक चिताओं के कारण भी आप स्वास्थय में गिरवाट महसूस कर सकते हैं अत: मन को शांत रखने की कोशिश करें.

पारिवारिक (Jupiter’s Transit and Family for Virgo)

जीवनसाथी से विवाद तथा मतभेद रहने के कारण आपकी गृहस्थी में तनाव रह सकता है. जीवनसाथी से सम्बन्धों में दूरियां बढ़ सकती हैं. इन विपरीत स्थितयों में सुधार लाने के लिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा तथा जीवनसाथी की अपेक्षाओं तथा भावनाओं का ख्याल रखना होगा.

उपाय (Remedies)

भगवान धनवंतरी की पूजा उपासना से इन दिनों स्वास्थ्य एवं आर्थिक विषयों में लाभ मिलेगा. साई बाबा एवं गुरू की पूजा भी लाभकारी रहेगी.

Article Categories: Kundli